Ayodhya News: स्वामी प्रसाद मौर्य के बेतुके बयान पर VHP के तेवर सख़्त, बोले ''रामचरितमानस पुस्तक नही यह मानव जीवन को सर्वश्रेष्ठ बनाने का अमृत कुंभ है''

Ayodhya News: स्वामी प्रसाद मौर्य के बेतुके बयान पर VHP के तेवर सख़्त, बोले ''रामचरितमानस पुस्तक नही यह मानव जीवन को सर्वश्रेष्ठ बनाने का अमृत कुंभ है''

अयोध्या (Ayodhya) में 22 जनवरी को सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के रामचरितमानस (Ramcharitmanas) पर प्रतिबंध लगाने और ग्रंथ को बकवास कहने पर विहिप ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

आपको बता दे कि, विहिप मीडिया प्रभारी शरद शर्मा (Sharad Sharma) ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, "हिन्दू धर्मग्रंथ श्री रामचरितमानस पर पूर्व मंत्री सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य जैसे ऐरे गैरे नथ्थू खैरे प्रतिबंध लगाने की बेतुकी बातें कर रहे हैं"।

सत्ता मे कुर्सी ना मिलने के कारण स्वामी प्रसाद मौर्य पर पागल पन का दौरा पड़ रहा है, मानसिक विक्षिप्त श्रीराम विरोधी को गिरफ्तार कर रांची (Ranchi) या आगरा (Agra) भेजे उत्तरप्रदेश सरकार (UP Government).

उन्होने आगे कहा कि, रामचरितमानस एक पुस्तक नही यह मानव जीवन को सर्वश्रेष्ठ बनाने का अमृत कुंभ है। अयोध्या को रक्त रंजित करने वालों के हमसफर मौर्य ने श्रीराम (Shriram) भक्तों का अपमान किया है।